¡Sorpréndeme!

भीख मांगने के बहाने महिलाएं करती थीं घर का मुआयना, रात को पुरुष जाकर कर लेते थे चौरी

2018-07-20 3 Dailymotion

shamli police arrested 3 ladies who runs Gang of thieves

शामली पुलिस ने छैमार चोर गैंग की 4 खानाबदोश महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं गाँव-गाँव जाकर भीख मांगती थीं और भीख मांगने के बहाने घर की रेकी कर लेती थी। जिसके बाद उनके पुरुष चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पकड़ी गई महिलाए शातिर किस्म की है। पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपए के जेवर बरामद किए हैं।