¡Sorpréndeme!

प्रलय की सबसे डरावनी तस्वीरे, शहर-शहर बारिश के हाहाकार से हारा इंसान

2018-07-18 3 Dailymotion

हिंदुस्तान के कई राज्य इन दिनों बाढ़ से बेहाल हैं. कुदरत अपने प्रचंड रुप में है और हालात प्रलय जैसे बन गए हैं. क्या जानवर, क्या इंसान सभी की जान अटकी हुई है. कहीं मकान बह गए हैं. तो कहीं बारिश का पानी सबकुछ निगल जाने को तैयार है. आईये आपको दिखाते हैं प्रलय बने पानी की खौफनाक तस्वीरें.