¡Sorpréndeme!

2019 के चुनावों के लिए पीएम मोदी का 2 दिन का यूपी दौरा शुरू

2018-07-14 0 Dailymotion

2019 के चुनावों के लिए हर पार्टी अपना-अपना दांव खेल रही है,...अपने-अपने वोटबैंक को साधने में जुटी हुई है...इसी क्रम में आज पीएम मोदी पूर्वांचल दौरे पर जा रहे हैं...पीएम सबसे पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे...वाराणसी को पीएम मोदी 900 करोड़ की सौगात देंगे...इसके बाद आजमगढ़ में 340 किमी के पूर्वांचल एक्सप्रेस का शिलान्यास करेंगे...और आजमगढ़ में ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे....ये एक्सप्रेसवे गाजीपुर को राजधानी लखनऊ से जोड़ेगा....इसके बाद पीएम मोदी मिर्जापुर के लिए रवाना हो जाएंगे..जहां वो बाणसागर नहर परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे....,साथ ही एक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे...पीएम मोदी .मिर्जापुर में भी एक रैली को संबोधित करेंगे....पीएम मोदी के इस पूर्वांचल दौरे के खास मायने हैं.