saharanpur 82 years old man demands Euthanasia from SDM
योगी सरकार प्रदेश में भले ही पीड़ितों की त्वरित कार्रवाई का अधिकारियों को बार-बार निर्देश दे रही हो लेकिन जमीनी हकीकत इन सब से कोसों दूर है। फिर चाहें वो किसी भी मामले के पीड़ित हो अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों को चक्कर काटते हुए दिख जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सहारनपुर से सामने आया है जहां 82 साल के बुजुर्ग ने समस्या का समाधान न होने पर मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की है। बुजुर्ग द्वारा इच्छा मृत्यु मांगे जाने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। हाल यह है कि इच्छा मृत्यु मांगने के लिए यह बुजुर्ग एसडीएम बेहट के पैरों में भी गिर पड़ा।