man taken to the police station committed suicide
हरदोई। यूपी के हरदोई जिले के कोतवाली कछौना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक ने थाने में बैठाए जाने के दुख में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। मामला हरदोई जिले के ग्राम खन्ना खेड़ा मज़रा गोहनी का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, खन्ना खेड़ा मजरा गोहानी निवासी विमलेश ट्रैक्टर चलाक था। मृतक के बड़े भाई रामचंद्र ने बताया कि बीते शनिवार विमलेश गांव के ही शिशुपाल की मोटरसाइकिल लेकर गांव के ही जितेंद्र पुत्र किशनलाल के साथ कछौना स्थित नर्सिंग होम में भर्ती मरीज को देखने गया था। जहां देर रात वापसी के समय वह ढाबा के निकट स्थित शराब की दुकान पर गया जो बंद थी। दुकान बंद देख वह पास स्थित गुमटी पर शराब खरीदने गया तभी सादी वर्दी में आये दिलीप सिपाही द्वारा उसे व गुमटी दुकानदार को पकड़ लिया और थाने ले जाकर रात भर बैठाए रखा। पुलिस ने मोटरसाइकिल के प्रपत्र पूर्ण ना होने के कारण उसे सीज कर दिया।
परिजनों ने सुबह कोतवाली जाकर उसे छुड़ा लाएl मृतक के भाई के अनुसार, आज तक उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति थाने में बंद नहीं हुआ था। शायद यह बात विमलेश के दिमाग में घर कर गई थी और वह उस दिन से ही इस बात को लेकर परेशान था। मंगलवार सुबह ग्रामीण ने विमलेश का शव पेड़ से लटकता देखा तो तुरन्त पुलिस को सूचना दी।