BJP mla surendra singh said that God inspiration to kill Munna Bajrangi
बलिया। अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चाओं में रहने बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने र्वांचल के कुख्यात डॉन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी मर्डर केस पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि न्याय व्यवस्था ने देरी की लेकिन ईश्वरी शक्ति ने मुन्ना बरजंगी को मारने के लिए किसी को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मुन्ना बजरंगी मारा गया, इसे ईश्वरी व्यवस्था ही मानिए।
बलिया के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह कहा कि यह प्रमाणित हो गया कि जो इस धरती पर जैसा करेगा उसे वैसा फल भी भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुन्ना बजरंगी की मौत जेल में जरुर हुई, लेकिन जो ऊपर से सृष्टि का संचालन करता है वो अपने हिसाब से सृष्टि चलाता है। वो जिसको दंड दिलवाना चाहता है, जिस तरीके से दिलवाना चाहता है, वह दंड दिलवाता है। इतना ही नहीं मुन्ना बजरंगी की मौत पर बीजेपी विधायक ने खुशी जाहिर की है।