¡Sorpréndeme!

पूर्व विधायक की पत्नी ने मुन्ना बजरंगी की मौत पर जताई खुशी

2018-07-09 2,094 Dailymotion

मुन्ना बजरंगी की हत्या पर पूर्व विधायक स्व कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने खुशी जताई है। अलका राय ने कहा कि बोली भगवान के द्वारा न्याय मिला, हम लोगों के परिवार के ऊपर हमेशा भय बना रहता था। मैं अपने लिए नही डरती थी लेकिन बच्चों को लेकर भी डर बना रहता था। कुछ दिन पूर्व मुन्ना बजरंगी के साले की हत्या में मेरे बच्चों पर आरोप लगाया गया था। अलका राय मौजूदा समय मे मोहम्दाबाद से भाजपा विधायक है।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/ghazipur/story-former-mlas-wife-expressed-joy-at-death-of-munna-bajrangi-2058597.html