¡Sorpréndeme!

जब दुल्हन ने स्टेज पर ही जड़ा युवक को एक झन्नाटेदार थप्पड़

2018-07-09 216 Dailymotion

शादी में जयमाल के दौरान दुल्हा-दुल्हन को गोद में उठाना आजकल एक फैशन सा हो गया है। दोनों पक्ष जयमाल में खूब मजे और हंसी ठिठोली करते हैं। दुल्हा-दूल्हन के बीच जयमाल डाले जाने को लेकर भी कई तरह के मजाक सामने आते रहे हैं... लेकिन इन दिनों एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है... जब बात हंसी मजाक तक तो ठीक थी.. दूल्हा दुल्हन को गोद में उठाना और जयमाल डालने तक सबकुछ बहुत अच्छा चल रहा था। लेकिन ये क्या जैसे ही जयमाल डालकर सभी हंसी ठिठोली कर रहे थे कि तभी एक झन्नाटेदार आवाज आई..ये क्या शरमाई, सकुचाई दुल्हन ने उस युवक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था जिसने उसे गोद में उठाया था। कोई कुछ समझ पाता तब तक वह लड़की का रिश्तेदार अपना मुंह लिए पास ही खड़ी महिला को थप्पड़ जड़ चलता बनता है। कहा जाता है मदद हमेशा मांगने पर ही करनी चाहिए। आप भी देखिए और ठहाके लगाइए दुल्हन के हाथों पिटाई का वायरल हो रहा यह वीडियो...