¡Sorpréndeme!

कोटे को चुनाव में जमकर हंगामा, बीडिओ ने दर्ज करवाया मुकदमा

2018-07-07 232 Dailymotion

peoples did ruckus during election

हरदोई। हरदोई के कासिमपुर इलाके में कोटे के चुनाव को लेकर खुली बैठक की गई। बैठक में जमकर बवाल हुआ। ग्रामिणों का आरोप है कि बीडिओ पैसे लेकर चुनाव जिताने का काम किया है। इस दौरान महिलाओं व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामिणों बीडिओ की गाड़ी घेर कर काफी हंगामा किया। सीओ के काफी प्रयास करने पर ग्रामीण शांत हुए। मामले में बीडिओ ने मुकदमा दर्ज करवाया है।

कासिमपुर के ढकवा गांव में ग्राम विकास अधिकारी के नेतृत्व में कोटे के चुनाव में बैठक कर चयन किया गया। बैठक में अमन प्रताप पुत्र रामदास के पक्ष में 444, जबकि नफीस अली के पक्ष में 456 ग्रामीण मौजूद थे। गिनती होने के बाद ग्रामीणों ने बीडिओ पर आरोप लगाया कि नफीस अली से सुविधा शुल्क लेकर उन्हें जिताया गया है। उसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता गया। दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। मामला बिगड़ता देख बीडिओ ने थानाध्यक्ष अमित भदौरिया को सूचित कर पुलिस टीम मौके पर बुला ली। इस पर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता देख थानाध्यक्ष ने तत्काल संडीला सीओ को सूचित कर फोर्स मौके पर बुलाई। नाराज ग्रामीण ग्राम विकास अधिकारी की गाड़ी के सामने लेट गए। सीओ ने बड़ी सूझ-बूझ के साथ ग्रामीणों को शांत करवाया। एएसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि इस मामले में बीडीओ की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।