¡Sorpréndeme!

वीडियोः दुकान में घुसकर मारी गोली, इलाके में तनाव, 9 लोग गिरफ्तार

2018-07-06 558 Dailymotion

bihar murder in nalanda man shoot 9 people arrested accused attacted by mob

नालंदाः बिहार के नालंदा ने शुक्रवार को एक हत्या के बाद इलाके में खौंफ का माहौल है। हत्या के आरोपी शख्स पर भीड़ ने हमला कर दिया, जिसमें वो बुरी तरह से घायल हो गया। आज पूरे इलाके में हिंसा देखने को मिली। कुछ लोगों ने एक शख्स को छत्त से फेंक दिया। इस पूरे मामले में पुलिस अभी तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तारी के बाद भी इलाके में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। आज भी इलाके में कई लोगों ने फायरिंग की।

इलाके के गुस्साए लोगों ने तीन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पर लोगों ने पथराव किया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। घायलों को पास के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये पूरा मामला बिहार के नालंदा जिले के थाना क्षेत्र महलपर का है। इस घटना की शुरुआत मामूली सी बात को लेकर हुई थी। एक युवक मोबाइल की दुकान में रिचार्ज करवाने गया था। किसी बात को लेकर युवक और दुकानदार के बीच विवाद हो गया। कुछ ही देर में दोनों के बीच कहासुनी होने लगी।