¡Sorpréndeme!

8 दिन बाद कब्र से बाहर निकाली गई युवक की लाश, मौत पर संदेह बरकरार

2018-07-06 200 Dailymotion

shamli the dead body of man bring out from grave

कैराना कोतवाली क्षेत्र के यमुना नदी में एक युवक का शव 8 दिन पहले मिला था। शव को परिजनों ने खाक-ए-सुपुर्द कर दिया था। अब परिजनों ने युवक की मौत को हत्या का मामला बताते हुए उसकी कब्र को खुदवाया है और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अब देखना ये है कि परिवार को इंसाफ मिलेगा या नहीं। दरअसल, शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के यमुना नदी के पास 8 दिन पहले शहनवाज नामक एक युवक का शव मिला था। स्थानीय लोगों की माने तो युवक की मौत यमुना नदी में डूबने से हुई थी। गमगीन माहौल में परिजनों ने किसी तरह का का कोई विरोध नहीं किया और शव को खाक-ए-सुपुर्द कर दिया था। अब मृतक युवक शहनवाज के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।