¡Sorpréndeme!

आतंकियों की कायराना हरकत, अगवा करने के बाद करी पुलिस कांस्टेबल की हत्या

2018-07-06 0 Dailymotion

जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल जावेद अहमद डार की हत्या कर दी है. कांस्टेबल जावेद अहमद डार को आतंकियों ने अगवा कर लिया था, शोपियां के दंगम इलाके से शव बरामद हुआ. जावेद अहमद डार हज पर जा रही मां के लिए दवा लेने जा रहे थे. तभी आतंकियों ने उन्हें अगवा कर लिया. जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट से आतंकी बौखलाए हुए हैं. औरंगजेब के बाद एक महीने में जवान की हत्या की ये दूसरी घटना है. जावेद अहमद डार को अधिकारियों और साथी जवानों ने श्रद्धांजलि दी. डार के शहीद होने की खबर के बाद डार के घर में मातम पसरा है.