¡Sorpréndeme!

Ind vs Eng: टी20 मैच कल, भारत के नाम से ही खौफ में है अंग्रेज

2018-07-05 368 Dailymotion

चीकू के चकरीमैन की बातों में दम इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच में नज़रआया. जॉनी बैरिस्टो को यूं चकमा दे कर स्टंप आउट करना, जो रूट को मुंह के बल गिराकर गच्चा दे देना, एलेक्स हेल्स को जाल में फंसाकर बोल्ड मारना. अबतक भले ही कुलदीप को फर्क इंग्लिश कंडीशन और उनकी बल्लेबाजी से नहीं पड़ता हो. लेकिन अब पड़ेगा, और इसकी बड़ी वजह है इंग्लिश कैंप में आई ये मशीन.