misbehave with SDM over stoping child labor
नाबालिग बच्चों पर दुकानों व फैक्ट्रियों में कार्य करने की शिकायतों के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर गठित टीम के अधिकारियों द्वारा एक फैक्ट्री से नाबालिग बच्चे को हिरासत में लिये जाने से व्यापारियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। व्यापारियों द्वारा एसडीएम के साथ अभद्र व्यावहार करने की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में व्यापारियों द्वारा मांफी मांगे जाने पर व्यापारी को छोड़ दिया गया। एसडीएम सदर ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।