azam khan raises question on dress code in madrasa
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने और मदरसों में और एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाए जाने के मामले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आज़म खान ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा यह भी बताया जाए कि अगर इन आदेशों का पालन नहीं हुआ तो क्या दंड दिया जाएगा। आजम खान ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा- यह आधी बात हुई अगर ड्रेस कोड लागू ना हुआ और मदरसों ने उसे फॉलो नहीं किया तो उसकी सजा क्या होगी। मदरसा बुलडोज़र कर दिया जाएगा, बच्चे मार दिए जाएंगे या फिर टीचर्स पर तेजाब डाला जाएगा ? क्या किया जायेगा, उसका पनिशमेंट भी साथ-साथ ही बता दिया जाता तो ज्यादा अच्छी बात है