आज दिल्ली में अधिकारों की जंग में केजरीवाल को जीत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि एलजी अपने मन से सभी फैसले नहीं ले सकते. उन्हें कैबिनेट की सलाह माननी होगी. कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में चुनी हुई सरकार का अपना महत्व है. वो जनता के प्रति जवाबदेह होती है. कोर्ट ने कहा कि केंद्र के पास सिर्फ पुलिस, जमीन और पब्लिक ऑर्डर है. आपको ग्राफिक्स के जरिए कोर्ट की 10 बड़ी बातें बताते हैं.