man climbed into BSNL tower and give threat to jump
टीकमगढ़ के कलेक्ट्रेट परिसर के सामने सोमवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब पवन नाम का एक शख्स टॉवर पर चढ़ गया। पृथ्वीपुर जिला का रहने वाला ये शख्स टॉवर पर चढ़ कर नीचे कूदने की धमकी दे रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपनी तंगहाली से काफी परेशान था। प्रार्थी ने अपनी परेशानी को लेकर 6 मांगों का एक पत्र भी लिया हुआ था। जिसमें उसने अत्यधिक गरीब होने के बावजूद गरीबी रेखा से नीचे की सूची में नहीं रखा गया, सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही किसी भी योजना का लाभ भी नहीं मिल पाया है।