¡Sorpréndeme!

पिथौरागढ़ में बादल फटने से सेराघाट हाइड्रोपावर प्लांट को नुकसान

2018-07-02 1,604 Dailymotion

Cloudburst hit Munsiari's Balati in Pithoragarh No casualties reported

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारी बारिश के बाद बादल फटने की खबर है। बादल फटने से सेराघाट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का डैम क्षतिग्रस्त गया और शहर में तेजी से पानी का घुस गया और देखते ही देखते पूरा इलाका जलमग्न हो गया। इसके अलावा, उत्तराखंड के मुनस्यारी में भी बादल फटने की खबरें आई हैं, इसके कारण आस-पास के इलाकों में दुकानों में पानी घुस गया और लाखों का सामान बर्बाद हो गया।