¡Sorpréndeme!

अफगानिस्तान के जलालाबाद में आत्मघाती हमला, 20 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

2018-07-02 2 Dailymotion

अफगानिस्तान के जलालाबाद में एक आत्मघाती हमले 20 लोगों की मौत हो गई जबक् 20 से ज्यादा घायल हो गए...मरने वालों में 12 हिंदू और सिख हैं...आत्मघाती हमला उस समय हुआ जब अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी जलालाबाद की यात्रा पर है...और धमाके उस बाज़ार में हुआ जहां से गवर्नर कंपाउंड थोड़ी दूरी पर है....धमाके के समय गनी गवर्नर हाउस में बैठक ले रहे थे...ये हमला अफगानिस्तान में संघर्ष विराम खत्म होने के एक दिन बाद किया गया है। ईद के मौके पर सरकार ने सुरक्षा बलों को संघर्ष विराम के आदेश दिए थे। यह शनिवार को खत्म हो गया।