¡Sorpréndeme!

कर्नाटक: समारोह के दौरान सांड ने लोगों पर हमला बोला, एक युवक को उठाकर पटका

2018-06-30 2 Dailymotion

कर्नाटक के कुलबर्गी से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई है। यहां एक समारोह के दौरान सांड ने लोगों पर हमला बोला दिया. एक युवक को उसने उठाकर पटक दिया। जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए। आप तस्वीरों में देख रहे हैं कि एक युवक सांड को खींच रहा है. चंद सेकंड बाद ही सांड को गुस्सा आया गया और वो बिदक गया। पहले युवक को सींग पर उठाया. और जमीन पर पटक दिया। इसके बाद चारों तरफ भगदड़ मच गई।