katihar husband going to maary second time beaten by wife
कटिहार में न्यायालय परिसर में शादी करने आए प्रेमी युगल की जमकर धुनाई का मामला सामने आया है। प्रेमी शादीशुदा था दिल्ली से लड़की भगाकर लाया था और उससे शादी करने जा रहा था जिसकी भनक जैसे ही पहली पत्नी को लगी वह अपने परिजनों के साथ कोर्ट परिसर पहुंच गई और इन्हें घेर कर जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला कोर्ट कैंपस का है जहां दिल्ली से भगा कर लाई गई एक लड़की सोनाली से एक शादीशुदा लड़का शादी रचाने के लिए पहुंचा था। इस बात की जानकारी जैसे ही प्रेमी की पत्नी को लगी वह अपने परिजनों के साथ कोर्ट परिसर में पहुंच गई और प्रेमी-प्रेमिका की जम कर धुनाई कर डाली। पूरा कोर्ट कैंपस इस दौरान तमाशबीन बना रहा। फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके से शादी के लिए आए प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।