¡Sorpréndeme!

मुख्यमंत्री के कहने पर सस्पेंड की गई महिला शिक्षिका छलका दर्द, रोते हुए रखी अपनी बात

2018-06-29 900 Dailymotion

Uttara Pant Bahuguna teacher who suspended Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat after argued breaks down incident.

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जनता दरबार में एक महिला शिक्षिका ने अपने ट्रांसफर को लेकर जिस तरह से अपना विरोध दर्ज कराया, उसके बाद मुख्यमंत्री ने महिला शिक्षिका को तुरंत सस्पेंड करने का आदेश दे दिया। सीएम के आदेश पर कार्रवाई के बाद सस्पेंड की गई शिक्षिका उत्तरा पंत बहुगुणा सामने आई और अपनी बात रखी। इस दौरान वो भावुक भी हो गई।

निलंबित शिक्षिका उत्तरा पंत बहुगुणा ने कहा कि जब मैं अपनी बात रख रही थी तो सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि 'इसे' बाहर ले जाओ। उन्होंने कहा कि आखिर 'इसे' क्या होता, क्या मैं गई गुजरी चीज हूं, मुझे कोई पूछने वाला नहीं है। रोते हुए उत्तरा पंत बहुगुणा ने कहा कि मेरे पति नहीं हैं, भाई नहीं हैं तो मेरा कोई पूछने वाला नहीं है। जब एक मुख्यमंत्री एक महिला शिक्षिका को 'इसे' कह सकते हैं तो एक महिला शिक्षिका क्यों नहीं जवाब दे सकती है। मैं ईमानदारी से नौकरी कर रही हूं। अनुशासन में रहकर नौकरी कर रही थी। मुझे भ्रष्टाचार के दलदल में धकेल दिया। आखिर क्या हो रहा है, जो जितना ईमानदार उस पर उतनी ही गाज गिर रही है।