मध्य प्रदेश के रतलाम में बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. सड़कें नदी में तबदील हो चुकी हैं. तस्वीरों में आप सड़कों का हाल देख सकते हैं. यहां तीन से चार फीट तक पानी भरा है. बारिश की वजह से जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर गिनती की गाड़ियां दिख रही हैं. रतलाम में अंडरब्रिज क्रॉस करते समय कई गाड़िया पानी के बीच फंस गईं. जबकि कई गाड़ियां खराब हो गईं. ये ब्रिज महू नीमच मार्ग को जोड़ता है.