¡Sorpréndeme!

आडवाणी के पक्ष में आए प्रवीण तोगड़िया, कहा सरकार ने इन्हें गालियां दीं

2018-06-28 391 Dailymotion

Pravin togadia stands for advani side


वाराणसी। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीन भाई तोगड़िया ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमाला बोला है। उन्होंने गुरुवार को बनारस में नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार सत्ता ने नशे में लोगों के बीच गलत प्रचार कर रही है। फेक न्यूज दिखाकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकर ने आडवाणी को भी गालियां दीं।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीन भाई तोगड़िया दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर आए हुए थे। उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या, काशी और मथुरा में मंदिर निर्माण के लिए अभी तक कोई भी कानून नहीं बनाया गया है। उन्होंने कहा कि हम अयोध्या, काशी और मथुरा के मंदिरों के मुद्दे नहीं छोड़ेंगे। अयोध्या, मथुरा विश्वनाथ लेकर रहेंगे वो भी एक साथ। वहीं, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राम मंदिर बनाये जाने के निर्णय पर कहा कि देश में लाखों राम मंदिर बन रहे है, कोई नई बात नहीं है। इनके मंदिर की तारीफ नहीं करूंगा।