¡Sorpréndeme!

लाइट जाने पर पार्षद समर्थकों ने की बिजली विभाग के कर्मचारी की चप्पलों से पिटाई

2018-06-27 363 Dailymotion

agra bjp Councilor supporters beat a EESL company employee

आगरा में मेयर और नगर आयुक्त की मौजूदगी में आज स्मार्ट सिटी के लिए प्रेस वार्ता चल रही थी, लेकिन उसी दौरान भाजपा पार्षद के समर्थकों ने ईईएसएल कंपनी के कर्मचारी की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। बावजूद इसके न तो महापौर ने पिटाई करने वालों को रोका और ना ही नगर आयुक्त ने। मामला आगरा नगर निगम कार्यालय का है। कॉलोनी में लाइट ना आने पर पार्षद समर्थकों द्रावा फोन किए जाने पर बिजली विभाग के इस कर्मचारी ने अभद्रता से बात की थी जिसकी वजह से पार्षद समर्थकों ने इसकी जमकर चप्पलों से पिटाई कर दी।