Former leader of vishva hindu parishad warned bjp for the construction of ram mandir
लखनऊ। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता प्रवीण तोगड़िया ने लखनऊ में अपने नए संगठन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का ऐलान कर दिया है। इस मौके पर उन्होंने भाजपा नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा राम मंदिर के मुद्दे पर केवल राजनीति कर रही है। इतना ही नहीं प्रवीन भाई तोगड़िया ने कहा कि भाजपा छद्म हिंदू (झूठे हिन्दू) है। उन्होंने मंदिर बनाने की डेड लाइन भी दी।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीन भाई तोगड़िया ने मंगलवार को लखनऊ में भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या, काशी और मथुरा में मंदिर निर्माण के लिए अभी तक कोई भी कानून नहीं बनाया गया है। तोगड़िया ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मोदी सरकार ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए अब तक कुछ नहीं किया है।