जंगल के जनवरों और इंसानों का आमना-सामना बहुत कम होता है. और इतिहास गवाह है जब भी ये दोनों मिलते हैं तो खून बहता ही है. जंगली जानवर अमूमन इंसानों पर हमला नहीं करते. लेकिन जब उनको खतरा लगता है तो वो हमला करने से पीछे भी नहीं हटते. इंसान जंगली जानवरों का शिकार उनकी खाल और हड्डियों की तस्करी के लिए करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि जंगल का कोई खूंखार जानवर इंसान से दोस्ती कर ले. जंगल का ऐसा शिकारी जो सिर्फ मांस खाता है वो सिर्फ एक इंसान से ही नहीं बल्कि पूरे गांव से दोस्ती कर ले. आज हम आपको दिखाते हैं जल दैत्य के नाम से मशहूर मगरमच्छ और इंसानों की दोस्ती की अनोखी कहानी.