¡Sorpréndeme!

इमरजेंसी में अटल जी ने जेल में लिखी कविता, कांग्रेस अध्यक्ष है 'चमचों का सरताज'

2018-06-22 1 Dailymotion

इमरजेंसी से पहले जब इंदिरा पर प्रधानमंत्री पद छोड़ने का दबाव था, तब उस वक्त के कांग्रेस अध्यक्ष देवकांत बरुआ ने इंदिरा गांधी को एक ऐसा सुझाव दिया जिसे जानकर संजय गांधी झल्ला उठे और इसी आनन फानन में इंदिरा गांधी के प्रति अपनी वफादारी दिखाने के लिए देवकांत बरुआ ने मीडिया में ये कहा " Indira is india " . इसके बाद जब इमरजेंसी के दौरान अटल जी जेल में थे तो उन्होंने ने इंदिरा पर कविता से कटाक्ष किया " चमचो की सरताज है इंदिरा ". Know a very interesting story related to india's emergency.