हरियाणा के पंचकुला से हैवान पिता की तस्वीरें सामने आई है. पंचकुला के पिंजौर इलाक में एक शख्स ने बेरहमी से पत्नी और बेटी की पिटाई की है. वीडियो कुछ सेंकड का ही है लेकिन ये वीडिय़ो बेटी पर पिता के अत्याचार का पूरा सबूत है. बताया जा रहा कि पिंजौर का रहने वाला अश्विनी अंडे का कारोबार करता है और छोटी -मोटी बात पर भी पत्नी और बेटी की पिटाई करता रहता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.