¡Sorpréndeme!

बागेश्वर में टैक्सी ड्राइवर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला

2018-06-22 648 Dailymotion

गोमती पुल के पास गुरुवार सुबह करीब 11 बजे चाय पी रहे टैक्सी ड्राइवर पर एक युवक ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में ड्राइवर घायल हो गया। बीच बाजार में सरेआम हुए इस हमले से अफरा-तफरी मच गई। भीड़ जुटने पर हमलावर युवक मौके से भाग निकला।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/haldwani/story-banshwar-attack-on-taxi-driver-with-sharp-weapon-2027640.html