Fire in Kanpur Nursing Home
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में आभा नर्सिंग होम के आईसीयू में शार्ट सर्किट से आग लग गई। लपटें और धुआं उठता देख वहां मौजूद तीमारदारों व मरीजों में भगदड़ मच गई। हालांकि दमकल की गाड़ी आने से पहले आनन-फानन में अस्पताल कर्मचारियों ने अग्नि शमन यंत्र से आग पर काबू पाया लिया। हादसे के वक्त आईसीयू और ओटी में कई मरीज भर्ती थे। सुरक्षा की दृष्टि मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया।
हादसा कानपुर के पॉश इलाके तिलक नगर में स्थित आभा नर्सिंग होम में बुधावार की देर रात को हुआ है। आभा नर्सिंग होम के द्वितीय तल पर आईसीयू व ओटी के बगल में लगे आक्सीजन के अलार्म पैनल में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते धूंआ पूरे अस्पताल में भर गया। जिससे वहां हड़कंप मच गया। पैनल से आग की लपटें व धुंआ उठता देख हास्पिटल कर्मियों ने आनन फानन में अलार्म पैनल का शीशा तोड़ा जिसके बाद वहां मौजूद अग्नि शमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया।