¡Sorpréndeme!

लखनऊ में पासपोर्ट अफसर ने दिया धर्म बदलने की नसीहत, अफसर का हुआ तबादला

2018-06-21 3 Dailymotion

लखनऊ के पासपोर्ट ऑफिस में एक अजीबोगरीब मामला सामने आय़ा है. पासपोर्ट की अर्जी देने वाले एक दंपति को केवल इसलिए पासपोर्ट देने से मना कर दिया गया क्योंकि उनके नाम और धर्म अलग थे. दंपती का आरोप है कि इसके उन्होंने दोनों को जलील भी किया. उधर पासपोर्ट ऑफिस के अधिकारियों का कहना है कि ऐसा मामला सामने आने पर उन्होंने दंपति से केवल शादी का हलफनामा मांगा था, जो कि पासपोर्ट जारी करने के लिए जरूरी दस्तावेज की तरह इस्तेमाल किया जाता। मोहम्मद अनस और तन्वी सेठ ने साल 2007 में शादी की थी. दंपति का आरोप है कि पासपोर्ट ऑफिस में काम करने वाले अफसर ने परुष को अपना धर्म बदलने की भी नसीहत दे डाली. इस मामले की जानकारी दंपती ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पीएमओ को ट्वीट करके दी.