सरहद पर पाकिस्तान लगातार गोलाबारी करता है. पाकिस्तान के दहशतगर्द सरहद पार कर हमारे देश में आंतकी वारदातों को अंजाम देते हैं. पाकिस्तान की इन्हीं साजिशों को नाकाम करने के लिए बीएसएफ लेकर आई है 'मार्क्स मैन'. इस तस्वीर को ध्यान से देखिए. ये 'मार्क्स मैन हैं. इनके अचूक निशाने से दुश्मन बच नहीं सकता. गौर से देखिए. ऊपर से नीचे तक ये जांबाज खास तरह की ड्रेस पहने हुए हैं. ये अधुनिक हथियारों से लैस हैं और झड़ियों दुश्मन की आंखें खोज भी नहीं पाएंगी. मार्क्स मैन उन पाकिस्तानी रेंजर्स के लिए काल बनेंगे जो बीएसएफ के जवानों पर अक्सर फायरिंग करते हैं.