¡Sorpréndeme!

लखनऊ: होटल में आग लगने के बाद अब कूड़े के ढेर में लगी रहस्यमयी आग

2018-06-20 202 Dailymotion

Fire in pile of garbage in Lucknow

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मंगलवार को दो होटलों में आग लगने से एक मासूम सहित 6 लोगों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि उसी के एक दिन बाद बुधवार को कूड़े के ढेर में एक रहस्यमयी आग की खबर आई है। शहर के चिनहट इलाके में सड़क किनारे बनी अवैध दुकानों में कूड़े के ढेर से आग लग गयी। आग लगने के बाद एक सिलिंडर के ब्लास्ट होने से अफरातफरी का माहौल बन गया।

शहर की चिनहट कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर सुबह आग लगने की घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया। हैरानी तो तब हुई आग लगने के बाद अचानक एक सिलिंडर ब्लास्ट हो गया। इसके बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग पानी डाल आग बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन आग नहीं बुझी।

इस बात की सूचना स्थानीय लोगो ने दमकल विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत तो ये रही की आग लगी दुकानों के पास अवैध रूप से चल रहे गैस रिफिलिंग के गोदाम तक उसकी लपटे नहीं पहुंची वरना हादसा बड़ा हो सकता था।