¡Sorpréndeme!

BJP breaks alliance with PDP in J&K, Mehbooba Mufti likely to resign

2018-06-19 10,907 Dailymotion

जम्मू कश्मीर बीजेपी-पीडीपी गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी ने अपना समर्थन वापसी का ऐलान किया है। बीजेपी प्रवक्ता राम माधव ने कहा कि जम्मू कश्मीर में गठबंधन की सरकार और आगे चलाना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बीजेप अध्यक्ष अमित शाह के साथ सलाह मशविरा का बाद किया गया है। बीजेेपी ने समर्थन वापसी की चिट्ठी राज्यपाल को भेज दी है।

https://www.livehindustan.com/national/story-centre-may-take-big-decision-on-jammu-and-kashmir-amit-shah-calls-ministers-to-delhi-2022092.html