¡Sorpréndeme!

कश्मीर में 200 आतंकियों की नयी हिट लिस्ट तैयार; हिजबुल, जैश और लश्कर के आतंकी के नाम भी शामिल

2018-06-19 1 Dailymotion

कश्मीर घाटी में सीजफायर खत्म होने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने घुसपैठ करने वाले 200 आतंकियों की नई लिस्ट तैयार की है. जिसमें 50 विदेशी हैं लश्कर के अलावा अल बद्र जैसे आतंकी संगठनों का भी नाम हैं आतंकी सरगना बाबर नदीम, जमील, आशिक, तौसीफ और जाकि मूसा से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने नया प्लान तैयार कर लिया है खुफिया एजेंसियों के मुताबिक घाटी में कश्मीर में घुसपैठ करने वाले आतंकियों में सबसे ज्यादा 102 आतंकी हिज्बुल के हैं.