¡Sorpréndeme!

लखनऊ के पास रहस्यमय बीमारी से 5 बच्चों की मौत, डॉक्टर भी हैरान

2018-06-18 457 Dailymotion

lucknow 5 children died due to unknown disease

राजधानी लखनऊ से सटे नगराम के अमवा खरगी पुर गांव में नौ दिनों में रहस्यमय बीमारी से हुई लगभग आधा दर्जन मौतों ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पूरे गांव मे सन्नाटा और मातम के साथ साथ दहशत का माहौल है। बीमारी क्या है किस को कुछ नहीं पता फिलहाल डाक्टरों की एक टीम मौत की कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है लेकिन बीमारी को रोकने के लिए कोई इंतजाम नहीं कर पाई है। जिन बच्चों की मौत हो चुकी है उनके पोस्टमॉर्टम के बाद विसरा सुरक्षित कर लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का राज खुल सकेगा। पांच जून से 13 जून तक सिलसिलेवार हो रही मौतों से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में है।