¡Sorpréndeme!

क्या दाती महाराज का हाल भी आसाराम जैसा होगा? Mahabahas with Deepak Chaurasia

2018-06-18 16 Dailymotion

आपके मुद्दे, आपके मतलब की बात और आपकी आवाज़ बुलंद करने वाली इस महाबहस में आपका स्वागत है। अपनी शिष्या से कुकर्म के आरोपी दाती मदन राजस्थानी को आज दिल्ली पुलिस के सामने पेश होना है। दाती मदन राजस्थानी का दावा था कि वो पुलिस के बुलाने पर जांच के लिए पेश हो जाएगा, लेकिन शनिवार को ना तो वो राजस्थान में पुलिस के सामने आया और ना ही आज उसका कहीं पता है। अगर दाती सच्चा है, तो क्यों और कहां गायब है? क्या दाती का हाल भी आसाराम जैसा होने वाला है. आज इन्हीं सवालों पर होगी महाबहस |