¡Sorpréndeme!

तेलंगाना के निजामाबाद में बेशर्म नेताजी का 'किक' कांड, भूल बैठे सभी मर्यादायें

2018-06-18 1 Dailymotion

नेताजी का किककांड. एक नेताजी को इतना गुस्सा आया कि वो सभी मर्यादा भूल बैठे और एक महिला को लात मार दी. तस्वीरें तेलंगाना के निजामाबाद की है जहां TRS के एक नेता ने महिला को किक मार दिया. जिसकी वजह से महिला गिर पड़ी. दरअसल एक प्रॉपर्टी के विवाद में पीड़ित महिला ने टीआरएस नेता को चप्पल से मारा था. गुस्साए नेता ने महिला को किक मार दी.