¡Sorpréndeme!

वर्तमान की दुनिया से भविष्य की दुनिया में टाइम मशीन के जरिए दाखिल हो सकते हैं

2018-06-17 21 Dailymotion

हम आपको इस एनिमेशन के जरिये टाइम मशीन को समझाने की कोशिश कर रहे हैं जिसके जरिये समय यात्रा यानि टाइम ट्रवल किया जा सकता है.. आप वर्तमान की दुनिया से भविष्य की दुनिया में दाखिल हो सकते है.. जेम्स ओलीवर जिस भविष्य की दुनिया के दावे कर रहा है ऐसे दावे करने वाला वो अकेला नहीं है.. इससे पहले भी कई लोग भविष्य की दुनिया में जाने और वहां से वापस लौट आने के दावे कर चुके हैं..