¡Sorpréndeme!

क्या है गर्मी में रजाई ओढ़ने वाले 'अजूबे इंसान' का सच?

2018-06-17 5 Dailymotion

इन दिनों उत्तर भारत में आसमान से आग बरस रही है... ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री के करीब है...गर्मी इतनी है कि लोग घरों से बाहर तक नहीं निकलना चाहते.... लेकिन इस झुलसा देने वाली गर्मी में भी रजाई ओढ़ने वाले एक शख्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं... दावा है कि इस शख्स को गर्मी में ठंड लगती है। क्या है गर्मी में रजाई ओढ़ने वाले 'अजूबे इंसान' का सच.