¡Sorpréndeme!

सुपरवुमन: कर्ज उतारने के लिए टाइपिंग करती है ये 72 साल की महिला, सहवाग ने शेयर किया वीडियो

2018-06-15 308 Dailymotion

72 Years Old Lakshmi Bai Of Sehore, Madhya Pradesh Is Working As Typist, Inspiring

नई दिल्ली। कहते हैं कुछ सीखने की, कुछ करने की उम्र नहीं होती। कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो उम्र भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। ये बात मध्य प्रदेश के सिहोर में रहने वाली लक्ष्मीबाई मे सच साबित कर दी है। 72 साल की लक्ष्मी अपना घर चलाने के लिए डीएम कार्यालय में टाइपिंग का काम करती हैं। लक्ष्मी का वीडियो सबसे पहले क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद से वीडियो वायरल हो गया है।