जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कुछ अज्ञात हमलावरों ने राइजिंग कश्मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की गोली मारकार मौत के घाट उतार डाला. इस हमले में बुखारी के दो दो बॉडीगार्ड की मौत हो गई है. देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले की जानकारी मिलते ही ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही इस हमले को कायरता करार दिया है. वहीं राज्य की सीएम महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर दुख जताया है.