कहीं कैमरे ने अश्लील हरकत करने वाले को बेनकाब किया...तो कहीं हुआ अश्लील वीडियो बनाने के लिए कैमरे का इस्तेमाल.. आज कहानी दो अलग अलग शहरों की... दो अलग अलग शैतानों की....लेकिन दोनों ही कहानी के पीछे छिपी है कैमरे की करामात....और खास बाता ये है कि ये दोनों ही कहानियां आपके घर से जुड़ी हुई हैं....आपके बच्चों, आपके घर की महिलाओं से जुड़ी हुई हैं....पहली कहानी उस कैमरे की जिसने एक मासूम बच्ची के साथ अश्लील खेल खेलने वाले ट्यूशन टीचर को बेनकाब कर दिया.