¡Sorpréndeme!

अखिलेश बोले सरकार ने कहा कि 'मैं नल की टोटी उखाड ले गया, चलिए फिर लगवा देता हूं'

2018-06-11 1 Dailymotion

Akhilesh says that opposition is playing blame game

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को कन्नौज पहुंचे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार सरकारी बंगले में तोड़-फोड़ को बेवजह का मुद्दा बना रही है। अखिलेश यादव इटावा के सैफई से लखनऊ वापसी करते समय कन्नौज के फगुहा भट्ठा के पास रुके थे।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार किसी भी मुद्दे से जनता का ध्यान बंटाने में माहिर है। कैराना तथा नूरपुर में हार के बाद साजिश के तहत अब हमको बदनाम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने चार विक्रमादित्य मार्ग के जिस बंगला को खाली किया है, उसके हालात रहने लायक नहीं थे। हमने तो उसको खुद सजाया था और खुद का सामान निकाला है। बंगला में तोडफ़ोड़ का मामला फर्जी तरह से तैयार कर बदनाम किया जा रहा है।