हरियाणा एसटीएफ ने किया है सलमान खान के कत्ल की साजिश का खुलासा. उस साजिश का खुलासा जिसकी पूरी प्लानिंग हो चुकी थी.खतरनाक सुपारी किलर सलमान खान के घर की रेकी तक कर चुका था. बस उसे इंतजार था सलमान खान के अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी पर आने का. लेकिन इससे पहले की वो सुपारी किलर अपने खौफनाक मंसूबों में कामयाब हो पाता पकड़ा गया. और अब उसके खुलासे से हर कोई सन्न है