¡Sorpréndeme!

NDA की डिनर पार्टी में उपेन्द्र कुशवाहा नहीं होंगे शामिल, जेडीयू की 25 सीटों की मांग

2018-06-08 2 Dailymotion

लोकसभा चुनाव में अभी करीब एक साल बाकी है लेकिन बिहार में एनडीए में नेतृत्व के 'चेहरे' और 'सीटों' को लेकर अभी से टकराव शुरू हो गया है. कल पटना में पटना में एनडीए की डिनर पार्टी से उपेंद्र कुशवाहा गायब रहे, इस डिनर पार्टी में JDU, BJP और LJP शामिल हुए लेकिन RLSP नदारद रही. सबको एकजुट करने के लिए आयोजित डिनर से उपेंद्र कुशवाहा का नदारद रहना दिखा रहा है कि बिहार एनडीए में सब ठीक नहीं है. BJP जीती हुई 22 सीटें छोड़ने को तैयार नहीं है तो JDU 25 सीटों पर दावा ठोक रही है, LJP 7 सीटों पर दावा ठोक रही है, RLSP 3 सीटों से कम पर मानने को तैयार नही दिख रही है. ऐसे में बीजेपी के लिए बिहार में सबको एक साथ लेकर चलना बड़ी चुनौती होगी. बिहार ही नहीं मुंबई में भी बीजेपी और शिवसेना के बीच भी सब ठीक नहीं है.