¡Sorpréndeme!

pm modi interaction with aushadhi yojana and beneficiaries of stent capping patient

2018-06-07 3,038 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों को संबोधित किया। स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी लगातार कोशिश प्रत्येक भारतीय के लिए किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने की है। हमने एक व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुड़े सभी पहलुओं पर मिशन मोड में काम किया है। हर एक का स्वास्थ्य सुविधा तक पहुंच हो, ऐसी व्यवस्था हमने बनाई है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारा लक्ष्य 2025 तक भारत से क्षय रोग को पूरी तरह समाप्त करना है।

https://www.livehindustan.com/national/story-pm-modi-interaction-with-aushadhi-yojana-and-beneficiaries-of-stent-capping-patient-2000503.html