¡Sorpréndeme!

Bihar board result 2018 II आज घोषित होंगे बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे

2018-06-06 10,688 Dailymotion

Bihar Board 12th result 2018: बिहार बोर्ड (BSEB) के इंटरमीडिएट या 12वीं परीक्षा के परिणाम आज 6 जून को जारी किए जाएंगे। बिहार बोर्ड ने यह जानकारी दी है। बिहार बोर्ड ने पहले इंटरमीडिएट के रिजल्ट 7 जून को जारी करने वाला था, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑनलॉइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 जून होने से 12वीं का रिजल्ट एक दिन पहले जारी किए जाने का फैसला किया गया था। बिहार बोर्ड ने यह फैसला छात्रों की सहूलियत को ध्यान रखते हुए किया था।

https://www.livehindustan.com/career/story-bihar-board-12th-result-2018-or-bseb-intermediate-result-to-be-declared-on-june-6-at-biharboard-ac-in-1995489.html