¡Sorpréndeme!

पटना: कब्रिस्तना में बम ब्लास्ट से इलाके में दहशत, दो बच्चे घायल

2018-06-06 3 Dailymotion

Blast in graveyard in Patna two children injured

पटना। बिहार के दानापुर में बुधवार को बम फटने से दो बच्चे घायल हो गए। ब्लास्ट की आवाज सुनकर लोग सहम गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो खाली मैदान में घास के बीच रखा एक बम फटा था और पास ही दो बच्चे घायल पड़े थे। दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना दानापुर थानाक्षेत्र के सगुना मोड़ स्थित एक कब्रिस्तान की है। बता दें कि बुधवार को कब्रिस्तान में घास काट रहे दो बच्चे बम ब्लास्ट में घायल हो गए। घायल दोनों बच्चो के नाम सूरज और रौशन हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद दानापुर डीएसपी मनोज तिवारी और थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका-ए-वारदात से एक जिंदा बम बरामद किया।